पणजी: गोवा में सोमवार से 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया।
गोवा विधानसभा के अध्यक्ष राजेश पटनेकर बिचोलिम स्थित शांतादुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और टीकाकरण केंद्र पर बच्चों के टीकाकरण का निरीक्षण किया।
राज्य स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि राज्य में इस आयु वर्ग के 72000 हजार बच्चे टीकाकरण के लिए पात्र हैं। उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो डॉक्टर बच्चों को टीका लगाने के लिए विद्यालयों में भी जाएंगे।
राणे ने कहा कि राज्य में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास किये जाए रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोविड की रोकथाम के लिए राज्य में गठित टास्क फोर्स की आज बैठक होगी जिसके बाद वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के उपायों की घोषणा की जाएगी।