गुवाहाटी: असम सरकार कोविड-19 की तीसरी डोज यानी बूस्टर डोज देने की शुरूआत 10 जनवरी से करेगी।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सरकार उन सभी वरिष्ठ नागरिकों को ‘एहतियाती’ तीसरी डोज लगाएगी, जिनमें सहरुग्णताएं (कॉमरेडिटी) और जो फ्रंटलाइन कार्यकर्ता हैं।
मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा ने ट्वीट किया, “सह-रुग्णता वाले वरिष्ठ नागरिकों और जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज लिए नौ महीने पूरे कर लिए हैं, उन्हें 10 जनवरी से टीकाकरण की तीसरी डोज मिलेगी।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक सरकार के माध्यम से राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 152.52 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज प्रदान की जा चुकी हैं। इसके अलावा 19.84 करोड़ से अधिक बाकी और अप्रयुक्त कोराना टीके की डोज अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।