भोपाल: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती कर जुर्माना लगाया जायेगा।
मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती कर जुर्माना लगाया जाएगा। मास्क को लेकर पुलिस जागरूकता अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। जनता को घबराना नहीं है बल्कि सावधानी रखनी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना के इलाज की सम्पूर्ण व्यवस्था कर रखी है।
मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में कोरोना के 308 नए केस आए हैं। इंदौर के कुल नए केस में डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के 50-50 प्रतिशत केस हैं।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1029 हैं। कोरोना संक्रमण की दर 0.53 फीसदी और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है।