चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज कहा कि गुरूग्राम में हेलीहब स्थापित किया जाएगा जहां हेलीकॉप्टरों के लिए हेलीपोर्ट से लेकर उनके हैंगर, मरम्मत समेत अन्य उड्डयन सम्बंधी सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी।
चौटाला ने यहां अपने कार्यालय में नागरिक उड्डयन विभाग, एचएसआईआईडीसी, टॉऊन एंड कंट्री प्लांनिंग समेत अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम में जिस स्थान पर हेलीहब बनाया जाएगा वहां से मैट्रो की सुविधा भी नजदीक होगी और नोएडा, भिवाड़ी आदि औद्योगिक क्षेत्रों से सम्पर्क भी सहज होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रस्तावित हेलीहब के बारे में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करें और जमीन लेने और अन्य सुविधाएं शुरू करने में आने वाली अड़चनों को दूर कर कार्य शुरू करें।
उपमुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि वे भिवानी, नारनौल तथा पिंजोर हवाई पट्टी के आस-पास अतिरिक्त जमीन तलाशें ताकि एविएशन से सम्बंधित अन्य गतिविधियों का विस्तार किया जा सके।