भरतपुर: राजस्थान में करौली जिले की कुड़गांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक और तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में दो लाख रुपए रुपए बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस गश्त दल ने कुडगांव कस्बे में नाकाबंदी के दौरान कल सपोटरा की तरफ से आ रही कार नाकाबंदी देखकर रूक गई। वापस कार मोड़ने पर शक होने पर पुलिस ने पीछा कर पकड़ा।
पुलिस ने स्मैक तस्करी में आरोपी हरकेश मीना निवासी करसाई सदर करौली, मैदान सिंह निवासी महोली सदर करौली और महेन्द्र मीना निवासी डाबरा सपोटरा को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से स्मैक खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।