बिग ब्रेकिंग – हादसा : कोटद्वार यूपीसीएल के दो लाईनमैन करंट की चपेट में, एक की हालत गम्भीर – Polkhol

बिग ब्रेकिंग – हादसा : कोटद्वार यूपीसीएल के दो लाईनमैन करंट की चपेट में, एक की हालत गम्भीर

सुरक्षा किट के दावों की फिर खुली पोल

…आखिर इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन?

एमडी साहब इधर की भी सुध लोगे या फिर…?

(विशेष सम्वाददाता गौरव तिवाडी़ द्वारा)

कोटद्वार (पौडी़ गढ़वाल)। आज कुछ देर पहले यमकेश्वर के कसान क्षेत्र में यूपीसीएल की 11केवी लाईन पर कार्य करते दो लाईनमैन दीपाल सिंह 29 बर्ष एवं भारत सिंह 58 वर्ष एकाएक बिजली सप्लाई चालू कर दिये जाने के कारण करंट लगने से जमीन पर आ गिरे। इन दोनों घायलों को उपचार हेतु रिषीकेश लाया गया है जहाँ भारत सिंह की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।
ज्ञात हो कि पिछले साल भी एक लाईनमैन इसी प्रकार के हादसे का शिकार हो दम तोड़ चुका है।

जहाँ एक ओर यूपीसीएल के अधिकारी लाईनमैनों और विद्युत कर्मियों की सुरक्षा का दम भरते हैं वहीं आज फिर इन दावों की पोल तब खुली जब विना सुरक्षा किट के ही हमेशा की भाँति लाईनमैनों को हाई करंट वाली लाईन पर जानबूझ कर चढा़ दिया गया। यही नहीं जब लाईनमैन ब्रेकडाऊन लेकर गये तो फिर किसके आदेश और लापरवाही से सप्लाई चालू कैसे कर दी गयी? क्या ठेकेदार इन गरीब कर्मचारियों की भरपाई करेगा या फिर यूपीसीएल?

उक्त दोनों लाईनमैन भी ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत हैं। इस ठेकेदारी प्रथा से खतरे में रोजी रोटी में लगे इन कर्मचारियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *