वाराणसी: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उनकी दीर्घायु और कुशलोम के लिये वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में विशेष दर्शन पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम परिसर में संवाददाताओं कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पर बाबा विश्वनाथ और कालभैरव की विशेष कृपा है। काशी और काशी विश्वनाथ धाम का जो भव्य रूप आज देखने को मिल रहा है वह भगवान शिव की कृपा और प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि हम सभी की यही कामना है कि प्रधानमंत्री पर बाबा विश्वनाथ की कृपा बनी रहे। देशवासियों को उनका नेतृत्व, मार्गदर्शन और प्रेरणा हमेशा मिलती रहे।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि बुधवार को प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान हुयी सुरक्षा चूक देश के साथ एक साजिश थी। देशवासी साजिशकर्तओं को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “देश जब सुरक्षित रहेगा, तब ही हम सुरक्षित रहेंगे।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग देश की सुरक्षा में सेंध लगना चाहते हैं। इसका प्रमाण बुधवार को पंजाब में हुयी साजिश के रूप में देशवासियों के सामने आ चुका है।