श्रीनगर: आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीएमए) ने गुरुवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में हुई मध्यम से भारी बर्फबारी को देखते हुए ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए मध्यम खतरे वाले हिमस्खलन (एमडीए) की चेतावनी जारी की है।
एमडीए ने कहा, ”अगले 24 घंटों में निम्न तहसीलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों (2,000 मीटर से ऊपर) के लिए मध्यम खतरे के हिमस्खलन का अनुमान है।”
हिस्मखलन के खतरे को देखते हुए एमडीए ने शाहबाद बाला, सालार, पहलगाम, कोकरनाग (अनंतनाग), तुलैल, गुरेज (बांदीपोरा), उरी, बुनियार, गुलमर्ग (बारामूला), गुंड, कंगन, सोनमर्ग (गांदरबल), द्रास (कारगिल), वारवान, मुगल मैदान, मारवाह, द्रबशल्ला, चटरू (किश्तवाड़), भद्रवाह (डोडा), देवसर, दमहल हांजी पोरा (कुलगाम), त्रेहगाम, माछिल, लालपोरा, क्रालपोरा, केरन, करनाह (कुपवाड़ा), सुरनकोट (पुंछ), बनिहाल और जवाहर सुरंग (रामबन) के आसपास के इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और ऊपरी हिस्सों पर जाने से बचने के लिये कहा है।
कश्मीर घाटी के ऊपरी इलाकों में पिछले कुछ दिनों में मध्यम से भारी हिमपात हुआ है, जिस कारण से कई दूर-दराज के इलाके बंद हो गए हैं।