देहरादून/मुंबई: भारत में फिल्मो का इतिहास बहुत बड़ा और खास है, यहाँ कोष कोष में पानी और भाषा दोनो ही बदलते रहते है, वैसे ही यहाँ कई भाषाओ में फिल्मे बनाई और देखी जाती है, तो वही बात करे साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तो न जाने इस इंडस्ट्री ने बॉलीवुड को कितने ही सितारे दिए है, जिनके अभिनय को दर्शको ने सराहा और पसंद भी किया है, तो वही अब इस इंडस्ट्री से नेपाल से आए अभिनेता शेखर सुबेदी एक “सस्पेंस थ्रिलर” फिल्म “रेड्डी” से डेब्यू कर जुड़ने जा रहे है, इसी के साथ यह फिल्म “क्रन्तिकारी” और “ज़ख्म” में प्रमुख तो प्रतिज्ञा में नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे।
आपको बताते चले कि शेखर सुबेदी पिछले आठ सालो नेपाली फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए है और विभिन्न तरह के स्टेज सो, ड्रामा से अपने अभिनय का प्रदर्शन करने के साथ कई ब्रांड्स का प्रचार भी कर चुके है, तो वही शेखर सुबेदी का कहना है की उनका सपना था की उन्हें रज्नीकान्त, नागर्जुना, चिरञ्जिवि और यश जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिले, साथ ही उन्होंने कहा की अगर वे और उनके जैसे अभिनेता साउथ या फिर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करेंगे तो नेपाली फिल्म उद्योग और कलाकारों को एक नई पहचान मिलेगी।
इसी के साथ शेखर एक अभिनेता होने के साथ फैशन मॉडल भी है, जो की Online Saathi Pvt. Ltd. के ब्रांड एम्बेसडर भी है, साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें अपने संघर्ष के दिनों में 400 से ज्यादा ऑडिशन का सामना करना पड़ा और कई बार रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ा, और कहा कि अभिनेताओं का ज्यादातर शोषण होता है। शूटिंग में अपनी बारी के लिए पूरा दिन इंतजार करना पड़ता है। तो वही जिन नए लोगों के पास कोई पीआर या लिंक नहीं है, वे ज्यादातर निराश होकर लौट जाते हैं।