भिवानी: हरियाणा कांग्रेस की विधायक किरण चौधरी ने डाडम पहाड़ में हुए हादसे के घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना के शिकार वीरेंद्र के घर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया।
उन्होंने आज यहां कहा कि मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए दिलाने की मांग की गई है। वह पिछले 5 साल में विधानसभा में भी अवैध खनन के मामले को दर्जनों बार उठा चुकी हैं।अवैध माइनिंग वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, दोषी को अवश्य सजा मिलनी चाहिए तथा खनन नियम अनुसार चलना चाहिए। जिससे खनन से जुड़े लाखों लोग बेरोजगार होने से बच सकें और खनन से उनकी रोजी-रोटी निरंतर चलती रहे। उन्होंने मजदूरों से मुलाकात कर खनन कार्य से चलने वाली उनकी रोजी-रोटी बारे चर्चा की और नियमानुसार खनन कार्य चलवाने का आश्वासन दिया।
ज्ञातव्य है कि नववर्ष पर डाडम के पहाड़ में चट्टान दरकने की वजह से एक बड़ा हादसा घटित हो गया था जिसमें पांच लोगों की मौत तथा दो व्यक्ति घायल हो गए थे।
घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए चौधरी ने कहा कि वें तो हैरान है देख कर कि दोनों तरफ वन विभाग का पहाड़ खड़ा है बीच से माइनिंग हो रही है। अवैध खनन की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।