शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई कथित चूक को लेकर पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि पंजाब की अयोग्य सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकारी नहीं है।
धूमल ने आज यहां कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को रोके जाने की घटना और सुरक्षा घेरे में बरती गई कोताही को पंजाब सरकार का निंदनीय चिंताजनक व शर्मनाक काम करार दिया है। किसी भी प्रदेश में यदि देश के प्रधानमंत्री का काफिला न गुजर सके और उनकी सुरक्षा के लिए वहां की पुलिस उचित व्यवस्था न कर पाए तो इससे बड़ी चिंता और शर्म की बात कुछ और नहीं हो सकती।
उन्होंने कहा कि जिस संगठन ने आंतकी हमलों में अपने दो-दो प्रधानमंत्री गवाएं हो यदि वह संगठन अभी भी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मुद्दे को हल्के में लेते हैं तो वह भी हल्की राजनीति का उदाहरण पेश करते हुए हल्कापन दिखा रहे हैं। सच में ही अगर एक प्रधानमंत्री को अपने ही देश के किसी राज्य में जा कर यह शब्द कहने पड़ें तो इससे बड़ी शर्म और लज्जा की बात कोई दूसरी नहीं हो सकती। बेशर्मी, हल्की राजनीति और तुच्छ सोच का इससे बड़ा उदाहरण आज तक नहीं देखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस सारे घटनाक्रम पर खेद प्रकट करने के बजाए पंजाब की कांग्रेस सरकार और सारा कांग्रेस संगठन इस बात का मजाक उड़ा रहे हैं। जो प्रदेश सरकार देश के प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाने और उनके काफिले को सुरक्षित रूट प्रदान करने में अक्षम है वह वाकई में अयोग्य है और ऐसी अयोग्य सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।