एमएनएसएस राई की पूर्व छात्रा बनी ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में प्रशासकीय अधिकारी – Polkhol

एमएनएसएस राई की पूर्व छात्रा बनी ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में प्रशासकीय अधिकारी

सोनीपत:   हरियाणा के सोनीपत में मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय (एमएनएसएस) राई से पढी प्रकृति मलिक का ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय विश्वविद्यालय में बतौर प्रशासकीय अधिकारी के पद पर चयन हुआ है।

उपायुक्त ललित से उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरे देश व जिले के लिए बहुत ही खुशी का पल है कि हमारी बेटी ने विदेशी धरती पर अपने मेहनत का लोहा मनवाते हुए प्रशासकीय अधिकारी का पद हासिल किया है।उन्होंने कहा कि बेटी प्रकृति की इस उपलब्धि ने देश के साथ-साथ अपने माता-पिता व शिक्षकों का भी नाम रोशन किया है।

एमएनएसएस के प्रधानाचार्य एवं निदेशक कर्नल अशोक मोर ने प्रकृति मलिक को उनकी इस सफलता पर बधाई दी। उन्होंने बताया प्रकृति मलिक के पिता मनोज मलिक एवं दादा स्व0 आरएमएस मलिक राई परिवार से जुडक़र अपनी चित्रकारी अध्यापन कला से बच्चों को सिंचित कर चुके हैं। प्रकृति ने 2016 में विज्ञान कला संकाय से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उतीर्ण हुई थी जिसमें से प्रकृति मलिक ने संगीत कला संकाय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।

इसके अलावा प्रकृति मलिक निशानेबाजी में भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भाग ले चुकी है। प्रकृति ने स्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी गृह विज्ञान ऑनर्स से की तथा स्नातकोत्तर की पढ़ाई प्रोजैक्ट मैनेजमैंट विषय में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से पूर्ण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *