प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामला , क्या चन्नी को घटना का पहले से पता था : फडणवीस – Polkhol

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामला , क्या चन्नी को घटना का पहले से पता था : फडणवीस

पणजी:  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि हाल में पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कथित उल्लंघन की जांच के लिए गठित पैनल को यह भी पता लगाना चाहिए कि क्या पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को इस घटना के बारे में पहले से जानकारी थी। .

फडणवीस ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा , “ क्या घटना राज्य प्रायोजित थी। क्या मुख्यमंत्री, राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव को पहले से पता था कि घटना हो सकती है और जानबूझकर कोई कार्रवाई नहीं की? मामले की जांच के लिए गठित पैनल को इसका पता लगाना चाहिए।”

उन्होंने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सबसे बड़ी चूक बताते हुए कहा कि कुछ मीडिया घरानों द्वारा किये गये स्ट्रिंग ऑपरेशन के बाद कुछ आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए हैं। तथ्यों के अनुसार हम कह सकते हैं कि यह एक जानलेवा साजिश का प्रयोग था। यह स्वतःस्फूर्त नहीं बल्कि प्रायोजित घटना थी।”

उन्होंने पंजाब सरकार पर प्रदर्शनकारियों के साथ प्रधानमंत्री की यात्रा योजना का विवरण साझा करने का भी आरोप लगाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *