जमीन की खरीद-फरोख्त में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला गैंगस्टर फरार इनामी गिरफ्तार – Polkhol

जमीन की खरीद-फरोख्त में करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला गैंगस्टर फरार इनामी गिरफ्तार

देहरादून। थाना प्रेमनगर पुलिस ने ज़मीन की खरीद फरोख्त में करोडो की जालसाज़ी करने वाला गैंगेस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वादी यशवंत सिंह नेगी पुत्र गुमान सिंह नेगी ग्राम तिलवाड़ी, सहसपुर, देहरादून के द्वारा दिनांक 04/11/21 को थाना प्रेमनगर पर लिखित तहरीर दी कि रूहुल अमीन आदि के द्वारा वादी के साथ धोखाधड़ी से विवादित भूमि की खरीद फरोख्त कर वादी से रुपए हड़प लिये, जिसके आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई, अभियुक्त उपरोक्तो के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर पूर्व में भी गैंगस्टर अधिनियम सहित कई अभियोग पंजीकृत थे जिनमे अभियुक्त लागातार फरार चल रहा था थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबीर तंत्र को मजबूत करते हुए वांछित अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु कई ठिकानों पर दबिश दी गई मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रूहुल अमीन को राजपुर रोड स्थित बीकानेर होटल के पास देहरादून से गिरफ्तार किया गया पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि मैं वार्ड नंबर 05, रामजीवन नगर, चिल्काना रोड, जिला सहारनपुर (उoप्रo) का निवासी है। वर्ष 2015 में मैंने व मेरे पिता अब्दुल कादिर के द्वारा प्रेम नगर स्थित ठाकुरपुर रोड पर फाइन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से रियल स्टेट, कंस्ट्रक्शन जमीन की खरीद-फरोख्त संबंधी ऑफिस खोला, जिसमें बैठकर हम ग्राहकों को अच्छी लोकेशन में मकान व भूमि दिलाने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी कर रुपए हड़प लेते थे, बाद में रजिस्ट्री के समय ग्राहकों को पता चलता कि उन्हें दिखाई गई भूमि विवादित है, जिसके चलते हमारे विरुद्ध थाना प्रेमनगर व अन्य थानों में धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की खरीद-फरोख्त करने व रुपए हड़प लेने संबंधी विभिन्न अभियोग पंजीकृत हुए है।

अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना प्रेमनगर में गैंगस्टर अधिनियम में भी अभियोग पंजीकृत हुआ था। अभियुक्त गण ग्राहकों से मोटी धनराशि लेकर फरार हो गए, जिनकी तलाश हेतू समय-समय पर पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी गई लेकिन अभियुक्त इतना शातिर था कि ग्राहकों से संपर्क भी व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से ही करता था ताकि पुलिस की गिरफ्तारी व लोकेशन से बचा जा सके थाना प्रभारी प्रेमनगर कुलदीप पंत ने बताया की अभियुक्त रूहुल अमीन पे 5000 का इनामी है

बता दे देहरादून में लगभग इसपर 9 मुकदमे दर्ज है मुखबिर की मदद से पुलिस को जब यह सूचना मिली की अभियुक्त रूहुल अमीन देहरादून में किराए पर रह रहा है तो पुलिस टीम द्वारा स्वयं जमीन खरीदने वाली पार्टी बनकर राजपुर रोड स्थित बीकानेर होटल के पास अभियुक्त को जमीन की डील हेतु बुलाया और इसी दौरान अभियुक्त रूहुल अमीन पुत्र अब्दुल कादिर वार्ड नम्बर 5 रामजीवन नगर सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया गया अन्य अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *