जयपुर: राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और बुधवार को इसके लगभग दस हजार नये मामलों के साथ तीन मरीजों की मौत हो गई और सक्रिय मरीज 38 हजार के पार पहुंच गए।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में आज नौ हजार 488 नये मामले सामने आए और पिछले चौबीस घंटों में नये मामलों में 3122 की वृद्धि हुई। इससे राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हजार 448 पहुंच गई। जयपुर में दो एवं सीकर में एक मरीज की और मृत्यु हो गई। इससे जयपुर में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1980 और सीकर में 336 हो गई जबकि प्रदेश में इसके मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8981 पहुंच गया।
नये मामलों में जयपुर जिले में 3659, जोधपुर में 591, अलवर में 755, कोटा में 406, उदयपुर में 423, बाड़मेर में 319, बीकानेर में 495, चित्तौड़गढ़ में 267, सीकर 254, अजमेर में 287, भीलवाड़ा में 218, सिरोही में 96, भरतपुर में 364, झालावाड़ में 76, दौसा में 92, गंगानगर में 47, बांसवाड़ा 37, जैसलमेर में 75, हनुमानगढ़ में 117, पाली 106, सवाईमाधोपुर में 134, झुंझुनूं में 59,, डूंगरपुर में 86, चुरू में 105, प्रतापगढ़ में 68, टोंक में 70, राजसमंद में 95, बारां में 46, बूंदी में 26, नागौर में 44, धौलपुर में 11 नये मामला सामने आया। जबकि करौली एवं जालोर जिले में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक नौ लाख 98 हजार 126 हो गई। प्रदेश में 1634 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक नौ लाख 50 हजार 697 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 16 हजार 919 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 3458, अलवर में 2434, उदयपुर में 1876, अजमेर में 1120, बीकानेर में 1640, कोटा में 1704, भीलवाड़ा में 803, भरतपुर में 1286, सीकर 825, सिरोही में 362, सवाईमाधोपुर में 528, चित्तौड़गढ़ में 824, पाली में 439 दौसा में 375 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं
राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 68 लाख दो हजार 502 लोगों के नमूने लिए गए।