लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये पहले चरण के मतदान वाली विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची शनिवार को जारी की।
बसपा की अध्यक्ष मायावती ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर यहां स्थित पार्टी कार्यालय में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें 53 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बसपा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ब्रज क्षेत्र की जिन 53 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये हैं उनमें 14 मुस्लिम (26 प्रतिशत) उम्मीदवार शामिल हैं।
गौरतलब है कि पहले चरण में 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और ब्रज क्षेत्र के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। इन सीटों पर उम्मीदवारों के लिये नामांकल प्रक्रिया शुक्रवार को शुरु हो चुकी है। नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है।
पहले चरण के चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम बहुल मुजफ्फरनगर जिले में जिन छह सीटों के लिये बसपा ने अपने उम्मीदवार घोषित किये, उनमें चार सीटों (बुढ़ाना, चरथावल, खतौली और मीरापुर) पर मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। वहीं, मेरठ जिले में सिवाल खास और मेरठ दक्षिण, बागपत जिले में छपरौली, गाजियाबाद जिले में लोनी और मुरादनगर, हापुड़ जिले में धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर, अलीगढ़ जिले में कोल और अलीगढ़ तथा बुलंदशहर जिले में शिकारपुर सीट पर भी मुस्लिम प्रत्याशी घोषित किये हैं।
हाल ही में सपा रालोद गठबंधन की ओर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 29 सीटों के लिये घोषित उम्मीदवारों में 9 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। मजे की बात यह है कि धौलाना, कोल और अलीगढ़ सीट पर सपा और बसपा, दोनों ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं।
बसपा के उम्मीदवारों में शामली जिले की कैराना सीट से राजेन्द्र सिंह उपाध्याय, शामली से बिजेन्द्र मलिक, मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना सीट से हाजी मुहम्मद अनीस, चरथावल से सलमान सईद, पुरकाजी (सु) से सुरेन्द्र पाल सिंह, मुजफ्फरनगर से पुष्पांकर पाल, खतौली से माजिद सिद्दिकी, मीरापुर से मुहम्मद सालिम, मेरठ जिले में सिवाल खास से मुकर्रम अली उर्फ नन्हे खां, सरधना से संजीव कुमार धामा, हस्तिनापुर (सु) से संजीव कुमार जाटव, किठौर से कुशलपाल मावी उर्फ केपी मावी, मेरठ कैंट से अमित शर्मा, मेरठ दक्षिण से कुंअर दिलशाद अली, बागपत जिले में छपरौली से मुहम्मद शाहिन चौधरी, बड़ौत से अंकित शर्मा, गाजियाबाद जिले में लोनी से हाजी आकिल चौधरी, मुरादनगर से हाजी अयूब इदरीसी, गाजियाबाद से सुरेश बंसल, मोदीनगर से पूनम गर्ग, हापुड़ जिले में धौलाना से वासिद प्रधान, हापुड़ (सु) से मनीष कुमार सिंह उर्फ मोनू, गढ़मुक्तेश्वर से मुहम्मद आरिफ, गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा से कृपाराम शर्मा, दादरी से मनवीर सिंह भाटी, जेवर से नरेन्द्र भाटी डाडा, बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद से चौधरी मनवीर सिंह, स्याना से सुनील भारद्वाज, अनूप शहर से रामेश्वर सिंह लोधी, डिबाई से करनपाल सिंह उर्फ केपी सिंह, शिकारपुर से मुहम्मद रफीक उर्फ फड्डा, खुर्जा (सु) से विनोद कुमार जाटव, अलीगढ़ जिले में खैर (सु) से प्रेम पाल सिंह जाटव, बराैली से नरेन्द्र शर्मा, अतरौली से डा ओमवीर सिंह, छर्रा से तिलकराज यादव, कोल से मुहम्मद बिलाल, अलीगढ़ से रजिया खान, इगलास (सु) से सुशील कुमार जाटव, मथुरा जिले में छाता से सोनपाल सिंह, माठ से श्याम सुंदर शर्मा, गोवर्धन से राजकुमार रावत, मथुरा से जगजीत चौधरी, बलदेव (सु) से एडवोकेट अशोक कुमार सुमन, आगरा जिले में एत्मादपुर से सर्वेश बघेल, आगरा कैंट (सु) से भारतेन्दु अरुण, आगरा दक्षिणी से रवि भारद्वाज, आगरा उत्तरी से मुरारीलाल गोयल, आगरा देहात (सु) से किरण प्रभा केसरी, फतेहपुर सीकरी से डा मुकेश कुमार राजपूत, खैरागढ़ से गंगाधर सिंह कुशवाहा, फतेहाबाद से शैलेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ शैलू और बाह से नितिन वर्मा के नाम शामिल हैं।