लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने को झांसी जिलाधिकारी की अनूठी पहल – Polkhol

लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने को झांसी जिलाधिकारी की अनूठी पहल

झांसी:  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की चुनौती से निपटने के लिए झांसी जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एक प्रेरक गीत लिखा है जिसे बॉलीवुड के पार्श्वगायक असित त्रिपाठी ने आवाज दी है।

जिले में साफ सुथरे और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगातार व्यवस्थाएं कराते जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों को मतदान को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से गीत की रचना की है। तकरीबन एक मिनट 28 सेकेंड के आडियो को फिल्मी स्टाइल में ही गाया गया है जो बेहद रोचक सुनने में लग रहा है। खास बात यह है कि शुरूआती लाइन में ही “जागो ऐ झांसी के प्रियजन कर लो खुद से यह प्रण” गीत में बड़े, बूढ़े, जवान, महिलाओं और किसानों के साथ दिव्यांगों सभी को शामिल किया गया है। गीत में मतदान के महत्व को समझाते हुए इस लोकतंत्र की जान बताया गया है और इसीलिए सभी पात्र लोंगों से मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी है।

सूचना विभाग द्वारा जारी किया गया यह आडियो सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक लोगों के पास पहुंचाया जाएगा, इसे मतदान जागरुकता अभियान में बजाना शुरू कर दिया गया है ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *