देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। लगातार कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 373249 पहुंच गया हैं तो वही एक ही दिन में करीबन 3 हजार से ज्यादा मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं।

तो वहीं उत्तराखंड मे 339932 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये, अभी भी उत्तराखंड में 18196 केस एक्टिव हैं।
आज उत्तराखंड में कोरोना के (3295) मामले सामने आये।
देहरादून – 987
हरिद्वार – 352
पौड़ी -289
उतरकाशी – 43
टिहरी – 65
बागेश्वर – 39
नैनीताल – 546
अलमोड़ा – 111
पिथौरागढ़ – 60
उधमसिंह नगर – 568
रुद्रप्रयाग – 53
चंपावत – 45
चमोली – 137
तो वही आज कोरोना से 4 लोगो ने अपनी जान गवा दी है।