चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी (आप)की पंजाब इकाई के प्रधान एवं सांसद भगवंत मान ने चुनाव आयोग को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख बदलकर 20 फरवरी तय करने के फैसले का जोरदार स्वागत किया है।
मान ने आज यहां कहा कि पंजाब के लोगों की भावनाओं का मान रखते हुए गुरु रविदास प्रकाश पर्व को लेकर मनाए जाने वाले उत्सव के मद्देनजर मतदान की तारीख को 14 फरवरी से बदलकर 20 फरवरी की गई है,जो संगत की आस्था का मान और मत के अधिकार का प्रयोग के लिए बेहद जरूरी था।
ज्ञातव्य है कि मान ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र को पत्र लिखकर मांग की थी कि संत गुरु रविदास का प्रकाश पर्व पंजाब समेत पूरे भारतवर्ष में 16 फरवरी को मनाया जाता है जिसमें पूरी गुरु रविदास नाम लेवा संगत करीब एक सप्ताह पहले से धार्मिक कार्यों में जुट जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब से हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु गुरु रविदास के प्रकाश पर्व के मौके पर (वाराणसी) बनारस जाते हैं। यह श्रद्धालु गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व की तारीख से एक सप्ताह पहले बनारस चले जाते हैं और आमूमन 3 से 4 दिन के बाद लौटकर आते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में या तो भारी संख्या में गुरु रविदास नामलेवा संगत बनारस में उनके दर्शन करने से वंचित रह जाएगी या अपने वोट के अधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने उनकी अपील पर गौर किया और पंजाब में मतदान की तारीख 14 फरवरी के बजाय 20 फरवरी किये जाने का पार्टी स्वागत करती है।