उप्र विस चुनाव: पहले चरण के लिये चार दिन में हुये 77 नामांक – Polkhol

उप्र विस चुनाव: पहले चरण के लिये चार दिन में हुये 77 नामांक

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिये जारी नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन मंगलवार को कुल 41 नामांकन पत्र दाखिल किये गये। इसके साथ ही चार दिनों में अब तक कुल 77 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है।

राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय से जारी बयान के अनुसार पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिये 10 फरवरी को होने वाले मतदान के लिये अब तक 77 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन के चौथे दिन सर्वाधिक नौ नामांकन गौतम बुद्ध नगर जिले में किये गये। इनमें पांच नामांकन नोएडा और चार दादरी सीट पर किये गये हैं।

गौतम बुद्ध नगर जिले की तीन विधानसभा सीटों पर अब तक 15 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। गौरतलब है कि पहले चरण के मतदान के लिये नामांकन की अंतिम तारीख 21 जनवरी है।

इस बीच आगरा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले की नौ सीटों पर मंगलवार को केवल तीन नामांकन पत्र जमा किये गये। इनमें आगरा दक्षिण से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के रवि भारद्वाज, आगरा दक्षिण से आदर्श समाज पार्टी के डेरिक स्मिथ और आगरा उत्तर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के कपिल वाजपेयी ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

वहीं, जनपद बुलंदशहर में आप के दो तथा भाजपा और रालोद एवं सपा के एक एक प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। जिले की 7 सीटों में से 5 सीटों पर नामांकन पत्र दाखिल हो गये हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आप के प्रत्याशी मनोज ने डिबाई विधानसभा क्षेत्र से और आशुतोष कुमार निर्मल ने शिकारपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया। जबकि भाजपा के संजय शर्मा ने अनूप शहर विधानसभा क्षेत्र से और रालोद से दिलनवाज ने स्याना सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। सपा से डिबाई विधानसभा क्षेत्र के लिए हरीश कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *