दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि पिछले हफ्ते गाजीपुर में स्थित फूलों के थोक बाजार में शक्तिशाली बम उपकरण (आईईडी) की बरामदगी की जांच आतंकवाद समेत हर पहलु को ध्यान में रखते हुये की जा रही है।
इसकी जांच से संबंधित पुलिस अधिकारियों ने कहा,“राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने अपनी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है। इससे जुड़ी एक टाइम डिवाइस पर रीडिंग के अनुसार, एनएसजी ने कहा कि आईईडी को बंद होने से डेढ़ घंटे पहले नष्ट कर दिया गया था।”
पुलिस ने अल कायदा से जुड़े एक आतंकवादी समूह द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए उस दावे का खंडन किया है, जिसमें समूह ने इसके लिये खुद अपने ऊपर जिम्मेदारी ली थी। जांच दल में शामिल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को ‘यूनीवार्ता’ से कहा कि यह दावा निराधार है।
चूंकि आईईडी में आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था, इसलिए पुलिस आतंकी एंगल से भी जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसे कहां से लाया गया था और इसे बाजार में किसने लगाया।
सूत्रों ने कहा है कि पुलिस उस दिन घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल रिकॉर्डिंग को भी खंगाल रही है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।