भुवनेश्वर : ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,607 नये मामले दर्ज किये गए जिसके बाद राज्य में कुल कोविड मामलों की संख्या 11,67,094 हो गई। यह तीसरी लहर में एक दिन में दर्ज किये गए सर्वाधिक मामले हैं।
इस हफ्ते यह तीसरी बार हुआ है कि एक दिन में 11,000 से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज किये गए होंं। इससे पहले एक दिन में 11,177 और 11,086 नये मामले सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने कहा कि 11,607 संक्रमितों में से 6728 क्वारंटाइन केंद्रों में और 4,879 स्थानीय मामले दर्ज किये गए हैं।
इसी बीच स्वास्थ्य ऑडिट के अनुसार पांच जिलों में कम से कम छह मौतें हुई हैं जिससे राज्य में कोविड मृतकों की संख्या 8,494 हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मंगलवार को 7745 मरीजों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में महामारी से उभर चुके लोगों की संख्या 10,73,777 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फिलहाल राज्य में 84,770 सक्रीय कोरोना मामले हैं।