नुसंतारा होगी इंडोनेशिया की नयी राजधानी

जकार्ता: इंडोनेशिया की संसद द्वारा देश की राजधानी जकार्ता से कालीमंतन स्थानांतरित करने की मंजूरी के बाद नयी राजधानी नुसंतारा होगी।

इंडोनेशिया पार्लियामेंट टीवी ने राष्ट्रीय विकास योजना मंत्री सुहार्सो मोनोआर्फा के हवाले से यह जानकारी दी। श्री मोनोआर्फा ने कहा कि देश के संसद सभा ने आधिकारिक तौर पर राजधानी स्थानांतरण के संबंध में मंगलवार को एक विधेयक पारित किया।

उन्होंने कहा कि राजधानी का कालीमंतन में स्थानांतरण कई विचारों, क्षेत्रीय लाभों और कल्याण पर आधारित है तथा द्वीपसमूह के बीच एक नये आर्थिक केंद्र के उदय की दृष्टि के साथ यह निर्णय लिया गया है।

वर्ष 2019 में राष्ट्रपति जोको विडोडो ने जकार्ता के पर्यावरण और आर्थिक स्थिरता के मद्देनजर राजधानी को स्थानांतरित किये जाने की घोषणा की थी। ।

सीएनएन के अनुसार जकार्ता में बाढ़ का खतरा है क्योंकि यह समुद्र के पास दलदली जमीन पर है। विश्व आर्थिक मंच के अनुसार यह सबसे तेजी से डूबने वाले शहरों में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *