खटीमा: खटीमा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव को प्रभावित करने के लिए आई सामग्री बैग, शराब, कंबल, कुकर आदि को जप्त करने के लिए कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कांपड़ी ने चुनाव आयोग से निवेदन किया है
उनका कहना है कि भाजपा ने चुनाव को प्रभावित करने के लिए लोहिया हेड रोड पर स्थित फाइबर फैक्ट्री के अंदर सामान रखा है, तथा उससे मतदाताओं ने बाट कर चुनाव को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। साथ ही उनका कहना है कि चुनाव आयोग ऐसी जगहों की छापेमारी करे और ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सकें, और ऐसा करने वालो पर कार्यवाही भी की जा सकें।
भुवन कांपडी का आरोप है कि मुख्यमंत्री राहत कोष के क्षेत्रों में भी जिस तहसीलदार का 29 तारीख को स्थानांतरण हो गया था, उसने 31 तारीख को बुक पर साइन कर भाजपा के नेताओ और कार्यकर्ताओं को कई चेक दे दिए हैं। जो आगामी विधानसभा चुनाव में बाटे जायेंगे, इसके साथ ही चेक किसे दिए गए है उसका भी कोई रिकॉर्ड तहसील कार्यालय में नहीं हैं।
उनका कहना है कि चुनाव आयोग इसकी पूरी जांच करे और उक्त अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए, साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग के द्वारा बताए गए आप पर भी शिकायत की है और 72 घंटे होने के पश्चात प्रशासन के द्वारा लगाए हुए वॉल पेंटिंग अभी तक नहीं पहुंची उसके खिलाफ भी जो आवेदन दिया था उस पर चुनाव आयोग कार्यवाही नहीं कर रहा उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष रुप से करवाने में चुनाव आयोग सहयोग प्रदान करें तो वहीं इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर नगर कांग्रेस अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।