अवैध हथियारों की फैक्टरी का पर्दाफाश, मौके से दो टॉप टेन बदमाश दबोचे, असलहा बरामद – Polkhol

अवैध हथियारों की फैक्टरी का पर्दाफाश, मौके से दो टॉप टेन बदमाश दबोचे, असलहा बरामद

चुनाव से पहले सहारनपुर पुलिस एक्शन मोड में है। पुलिस ने बुधवार को एक अवैध हथियारों की फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से दो टॉप टेन बदमाशों को गिरफ्तार किया। फैक्टरी से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है।

सहारनपुर में थाना कुतुबशेर पुलिस ने छापा मारकर अवैध हथियारों की फैक्टरी पकड़ी है। पुलिस ने दो टॉप 10 आरोपियों को पकड़ा, जिनके पास से अधबने व बने हुए तमंचे भारी संख्या में बरामद हुए हैं। वहीं चुनाव से पहले पुलिस पूरी तरह सक्रिय है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर एकता कॉलोनी में मकान पर छापा मारा, जहां से मौके पर टॉप-10 अपराधी और हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद इकरामव, आसिफ पुत्र हनीफ चीका निवासी ढोलीखाल थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार किया। मौके से इनका साथी टीपू पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला ढोलीखाल फरार हो गया। आरोपी मकान में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी चला रहे थे। बताया गया कि आरोपी हथियार बनाकर कई जगहों पर सप्लाई करने की तैयारी में थे। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

कौन कौन से हथियार हुए बरामद 

एसपी सिटी ने बताया कि मौके से चार मस्कट 18 बोर, 10 तैयार तमंचे, 20 अधबने तमंचे, 26 कारतूस, लोहे की 50 नाल, दो ड्रिल मशीन, दो लोहे के शिकंजे, तीन आरी, दो लोहे की डाई, 50 ट्रेगर, 30 इंजेक्टर, 50 रिपिट, 20 बिट, 20 बरमे, 20 लकड़ी की चाप, 15 पल्ले, पांच सुंबी, छह छैनी, एक हथौड़ी, दो ग्राइंडर, दो पेचकस, एक सिंडासी, एक वेल्डिंग मशीन, 25 ब्लेड़ बरामद हुए हैं।

कितने में बेचते थे तमंचा, जानें – 

आरोपी तमंचे तैयार कर तीन से पांच हजार रुपये में बेचते थे। जांच में सामने आया है कि आरोपी पड़ोसी जनपदों में हथियार सप्लाई करते थे। इन गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी किन-किन लोगों को हथियार बेचते हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *