# नहीं लगेगा मास्क, तो चलेगा डंडा # मास्क नहीं तो दवाई नहीं
जनपद में दो हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज होने के कारण जिला मजिस्ट्रेट सहारनपुर के द्वारा निर्देशित किया गया है कि जनपद के सभी मेडिकल स्टोर स्वामी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करेंगे जिसमे पल्स ऑक्सीमीटर, इन्फारेड थर्मामीटर, सेनेटाइजर अपने अपने काउंटर पर रखेंगे तथा मास्क नही तो दवाई नही का लेबल लगाकर उसका कड़ाई से पालन करेंगे ।आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 एवम आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जाएगी।
औषधि निरीक्षक संदीप चौधरी ने कहा कि भ्रमण के दौरान किसी भी दवा की दुकान पर मास्क नहीं तो दवाई नहीं का लेबल नहीं लगा पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी सभी दवा व्यापारी आदेश का कड़ाई से पालन करें। मास्क लगाएं और दो गज की दूरी बनाए रखें। तथा सभी दवा व्यापारी स्वयं तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों एवं दवा खरीदने वाले सभी मरीजों एवं व्यक्तियों को कोरोणा की प्रथम द्वितीय एवं बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी प्रेरित करेंगे।