बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट अभियान 22 जनवरी से – Polkhol

बीएसएफ का ऑपरेशन अलर्ट अभियान 22 जनवरी से

जैसलमेर: देश की पश्चिमी सीमा पर शीतलहर, धुंध एवं गणतंत्र दिवस को देखते हुए सीमा पार से लगातार मिल रहे थ्रेट तथा सीमा पार से घुसपैठ की आशंका को देखते हुए समूची पश्चिमी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा विशेष एक्सरसाइज ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा 22 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगा।

बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर पुलिस महानिरीक्षक पंकज गूमर ने बताया कि सभी ब्रान्चेज के अधिकारी जवान इस एक्सरसाईज में हिस्सा लेंगे। इसमें सीमा पर गेप्स को दुरुस्त किया जाएगा एवं संवेदनशील स्थानो पर अतिरिक्त नफरी तैनात की जाएगी। सीमा पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था 4 लेयर में कर दी गई हैं। गश्त बढ़ा दी गई हैं व पेट्रोलिंग में भी इजाफा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के संदर्भ में साथ ही सर्दी एवं धुंध के मौसम में सीमा सुरक्षा बल द्वारा किसी भी विपरित स्थितियों से निपटने के लिए ऑपरेशन अलर्ट सर्द हवा चलाती है। हर साल यह अभियान चलते हैं और इस दौरान सीमा पार कड़ी निगरानी रखी जाती है। वर्तमान में भी इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में सर्दी का अत्यधिक असर देखने को मिलता है। सर्दी के मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध भी छा जाती है। इस धुंध का फायदा उठाकर कोई घुसपैठ न हो इसके लिए बीएसएफ की ओर से ऑपरेशन सर्द हवा के तहत कड़ी निगरानी की जाती है।

उन्होंने बताया कि इस कड़ी में पूरी पश्चिमी सीमा में 22 जनवरी से ऑपरेशनल अलर्ट शुरु हो रहा हैं जो 28 जनवरी तक चलेगा। इसमें बी.एस.एफ की सभी शाखाओं के जवान, अधिकारी सीमा पर पहंुचकर इस एक्सरसाईज में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *