रुद्रपुर, हल्द्वानी, लालकुआं, जागेश्वर, रानीखेत पर संशय क्यों – Polkhol

रुद्रपुर, हल्द्वानी, लालकुआं, जागेश्वर, रानीखेत पर संशय क्यों

हल्द्वानी। भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी होने के साथ ही यह तय हो गया है कि कुमाऊं की पांच सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर हाईकमान फंसा हुआ है। इन पाचों सीटों का गणित ऐसा बैठ रहा है कि टिकट किसे दें यह तय नहीं हो पा रहा है, शायद इसीलिए पार्टी ने अभी इन पर प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।

हल्द्वानी सीट से मेयर जोगेंद्र रौतेला की उम्मीदवारी क्यों रुकी हुई है, इसके पीछे की वजह साफ नहीं है। लालकुआं सीट पर सिटिंग विधायक नवीन दुम्का का टिकट रुका तो जागेश्वर में सुभाष पांडेय पक्के उम्मीदवार के तौर पर थे, मगर उनका भी टिकट रुका हुआ है। रानीखेट सीट पर भाजपा के महेंद्र सिंह अधिकारी पूरी जोर आजमाइश में हैं, मगर टिकट अभी तक वहां भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। गढ़वाल में भी यही पेच है। गढ़वाल में कोटद्वार, पिरान, झबरेड़ा, डोईवाला, सहसपुर, टिहरी में पेच फंसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *