देहरादून। आम आदमी पार्टी और उत्तराखंड क्रांति दल के बाद भाजपा ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें 59 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं तो वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा से चुनाव लड़ने पर भी मोहर लगा दी गई है इसी के साथ कई नेताओं की टिकट भी काटे गए हैं और करीबन 10 नए चेहरों को जगह दी गई है तो कहीं पर टिकट ना मिलने से कुछ प्रत्याशियों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है और वह निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
देखिए किसको मिली कौन सी सीट :-
खटीमा-पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार- मदन कौशिक
पुरोला-दुर्गेशश्वर लाल
यमनोत्री-केदार सिंह रावत
गंगोत्री- सुरेश सिजवाण
बद्रीनाथ-महेंद्र भट्ट
थराली-गोपाल राम टम्टा
कर्णप्रयाग- अनूप नौटियाल
रुद्रप्रयाग-भरत सिंह चौधरी
घनसाली-शक्तलिाल साह
देवप्रयाग-विनोद कंडारी
नरेंद्रनगर-सुबोध उनियाल
प्रतापनगर-विजय सिंह पवार
धनौल्टी-प्रीतम सिंह पंवार
चकराता-रामशरण नौटियाल
विकासनगर-मुन्ना सिंह चौहान
सहसपुर-सददेव सिंह पुंडीर
धरमपुर-विनोद चमोली
रायपुर-उमेश शर्मा काऊ
राजपुर रोड-खजान दास
देहरादून कैंट-सविता कपूर
मसूरी-गणेश जोशी
ऋषिकेश-प्रेम चंद्र अग्रवाल
रानीपुर-आदेश चौहान
ज्वालापुर-सुरेश राठौर
भगवानपुर-सत्यपाल
रुड़की-प्रदीप बत्रा
खानपुर-कुंवर दिव्यानी
मंगलौन-दिनेश पवार
लक्सर-संजय गुप्ता
हरिद्वार ग्रामीण- स्वामी यतीश्वरानंद
यमकेश्वर-रेनू बिष्ट
चौबट्टाखाल-सतपाल महाराज
लैंडसडाउन-दिलीप सिंह रावत
धारचूला-धन सिंह धामी
डीडीहाट-बिशन सिंह चुफाल
पिथौरागढ़-चंद्रा पंत
गंगोलीहाट-फकीर राम टम्टा
कपकोट-सुरेश गडिय़ा
बागेश्वर-चंदन राम दास
द्वाराहाट-अनिल साही
सल्ट-महेश जीना
सोमेश्वर-रेखा आर्या
अल्मोड़ा-कैलाश शर्मा
लोहाघाट-पूरन सिं फत्र्याल
चंपावत-कैलाश गहतोड़ी
भीमताल-राम सिंह कैड़ा
नैनीताल-सरिता आर्या
ाकालाढूंगी-बंशीधर भगत
रामनगर-दीवान सिंह बिष्ट
जसपुर-शैलेंद्र मोहन सिंघल
काशीपुर-त्रिलोक सिंह चीमा
गदरपुर-अरविंद पांडेय