देहरादून: भाजपा द्वारा अपने उम्मीदवारों की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के सचिव महेश जोशी ने कहा कि भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा से कांग्रेस की जीत की संभावनाएं और भी प्रबल हो गई और प्रदेश से भाजपा का सूपड़ा साफ होगा ।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत निश्चित है । प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त है । आज प्रदेश की जनता बेरोजगारी महंगाई स्वास्थ्य शिक्षा पलायन जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है । प्रदेश की प्रचंड बहुमत की सरकार ने प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी की ।लोकायुक्त का वायदा कर सरकार में आने के बाद भाजपा मुकर गई । रोजगार को लेकर युवाओं से छलावा किया गया सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर कोई नियुक्ति नही की गई । स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बदहाल है महिलाओ का प्रसव सड़क पर ही हो रहे हैं जिससे जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई ।
पलायन रोकने में सरकार नाकाम रही पहाड़ों में मूलभूत सुविधाओं शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर कोई कार्य नहीं हुए । कोरोना के दौरान घर लोटे प्रवासी उत्तराखंडियों को रोजगार देने में सरकार नाकाम रही ।महंगाई रोकने में सरकार ने कोई रुचि नहीं ली जिसमें डबल इंजन की सरकार की महंगाई की बढ़ावा देने का कार्य किया जिस वजह से प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त होकर परिवर्तन का मन बना चुकी है और कांग्रेस की और टकटकी लगाए हुए है ।