देहरादून: दिल्ली में हुए एक निर्णय ने एक बार हिंदुस्तान की सिसायत में नया उबाल ला दिया है। तो वही भाजपा के द्वारा अमर जवान शहीद ज्योति को बुझाए जाने और शहीद स्मारक को शिफ्ट किए जाने से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी गुस्सा फूट पड़ा है, और वे इसकी निंदा कर रहे हैं।
कांग्रेस भवन में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बताया कि भारत सरकार उन मानको को तोड़ने में लगी है, दिल्ली में सैनिकों की याद में बनाया गया शहीद स्मारक को शिफ्ट किया जा रहा है, जिस शहीद स्मारक को बने 50 साल हो चुके हैं, आज मोदी सरकार उसे बदलने जा रही है

50 सालों से अनवरत,शौर्य, बलिदान, वीरता, साहस के अमर ज्योति को बुझाने का काम कर रहे हैं मोदी सरकार बिना सलाह मशवरा के अमर जवान ज्योति को शिफ्ट शहीदों के लौ के बुझाने पर तुली है राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कड़ी निंदा की
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब मोदी की मेहरबानी है वह सेंट्रल विस्ता 21,000 करोड रुपए के द्वारा प्रधानमंत्री का नया भवन बनाया जा रहा है वह कौन-से मानकों पर बनाया जा रहा है पूरे देश में सैनिक परिवार न जाने कितने हैं और वह सब सैनिक परिवार अमर जवान ज्योति को अभी तक की जो परंपरा रही है उसको सलाम करते आए हैं परंतु अब मोदी सरकार इसको यहां से हटाने का फैसला ले रही है, यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।