चंडीगढ़: पंजाब में विपक्ष के नेता और आम आदमी पार्टी(आप) विधायक हरपाल सिंह चीमा ने प्रवर्तन निदेशालय के छापों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के घरों से करोड़ों रुपए की बरामदगी के बाद कांग्रेस द्वारा दलित कार्ड खेलने की भर्त्सना की है।
चीमा ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार और इसके मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति की राजनीति कर राज्य के सभी संसाधनों और खजाने को लूटा है। अब जब पाप की कमाई से जोड़े करोड़ों रुपए का पर्दाफाश हो गया है तो श्री चन्नी खुद को गरीब और दलित होने की दुहाई देकर दया का पात्र बनने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति वर्ग के नाम का इस्तेमाल कर गरीबों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए बल्कि अपने काले कारनामों का राज्य की जनता को हिसाब देना चाहिए।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने सत्ता के लिये गरीबों और दलित वर्ग को अपने वोट बैंक के तौर पर तो इस्तेमाल किया लेकिन उन्हें संवैधानिक और मानवीय अधिकार नहीं दिए। कांग्रेसी नेताओं ने डा. भीम राव अम्बेडकर और अन्य नेताओं का अपमान किया है। लेकिन जब भी कांग्रेस और इसके नेताओं पर उनकी नापाक गतिविधियों के आरोप लगते हैं तो उन्हें दलितों की याद आती है।