हरियाणा में कोरोना के 9655 नये मामले, 12 मौतें – Polkhol

हरियाणा में कोरोना के 9655 नये मामले, 12 मौतें

चंडीगढ़:  हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 9655 नये मामले आये जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 892550 हो गई है। इनमें ओमीक्रॉन के 208 मामले शामिल हैं। कुल संक्रमितों में से 820357 लोग ठीक हो चुके हैं। इनमें 207 ओमीक्रॉन पीड़ित शामिल हैं। राज्य में ओमीक्रॉन के एक समेत कोरोना के 62016 मामले सक्रिय हैं। आज 12 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 10154 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल काेरोना संक्रमण दर 21.57 प्रतिशत, रिकवरी दर 91.91 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है। राज्य के गुरूग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जहां आज 3509, फरीदाबाद 911, हिसार 340, सोनीपत 590, करनाल 443, पानीपत 322, पंचकूला 547, अम्बाला 451, सिरसा 218, रोहतक 286, यमुनानगर 222, भिवानी 209, कुरूक्षेत्र 227, महेंद्रगढ़ 165, जींद 236, रेवाड़ी 362, झज्जर 177, फतेहाबाद 148, कैथल 145, पलवल 35, चरखी दादरी 72 और नूंह में कोरोना के 40 मामले आये।

राज्य के गुरूग्राम तीन, फरीदाबाद, करनाल और पानीपत एक-एक, यमुनानगर चार और नूंह में कोरोना के दो मरीजों ने आज दम तोड़ दिया जिससे कोरोना से मृतकों की संख्या अब 10154 पहुंच गई है। राज्य में अब तक कुल 38558078 कोविडरोधी खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें 22245473 लोगों को पहली तथा 16215451 को दूसरी कोविडरोधी खुराक दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *