ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 2 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र – अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी पहली बार उतरेगी चुनाव मैदान में – Polkhol

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 2 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन पत्र – अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी पहली बार उतरेगी चुनाव मैदान में

ऋषिकेश। उत्तराखंड में आगामी 14 फरवरी को होने वाले चुनाव के दौरान आज से प्रारंभ नामांकन प्रक्रिया के चलते ऋषिकेश विधानसभा 24 के लिए पहले दिन अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी के दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे ।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए जहां निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी इसी दौरान आज से प्रारंभ ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में अकाली दल के जगजीत सिंह और उत्तराखंड जनता पार्टी के अनूप सिंह राणा ने तहसील परिसर में रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष मे स्वयं उपस्थित होकर नामांकन पत्रो की खरीदारी की।

ऋषिकेश की रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडे ने बताया कि दोनों लोगों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए हैं । यहां यह भी बताते चलें कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से अकाली दल और उत्तराखंड जनता पार्टी के प्रत्याशी पहली बार चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं।

जहां एक तरफ सभी छोटे बड़े डालो के नेता नामांकन पत्र लेते हुए दिखाई दे रहे ऐसे में राष्ट्रीय पार्टियों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों तक की घोषणा नहीं की है, तो वही ऐसे में अगर छोटी पार्टियों या दलों के नेता जनता के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहते है तो बड़ी बड़ी पार्टियों के लिए मुसीबत का सबब भी बन सकते हैं, और मुस्किले खड़ी कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *