देहरादून : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें 11 नाम शामिल हैं। पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत को रामनगर से प्रत्याशी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने पहली सूची में 53 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे। 17 सीट होल्ड कर दी गई थी। सोमवार देर शाम पार्टी ने 11 नामों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसके बाद अब छह सीटें शेष रह गई हैं।
बहरहाल, कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत रामनगर सीट से प्रत्याशी होंगे। इसके अलावा सूर्यकांत धस्माना को कैंट, जयेंद्र चंद रमोला को ऋषिकेश, डोईवाला से मोहित उनियाल, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेडा से बीरेंद्र कुमार, खानपुर से सुभाष चौधरी, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं, लालकुआं से संध्या डालकोटी, कालाढूंडी से महेंद्र पाल को प्रत्याशी बनाया गया है।
अब टिहरी, नरेंद्रनगर, सल्ट, हरिद्वार ग्रामीण, रूड़की, चौबटटाखाल सीट पर प्रत्याशी घोषित होना शेष है।
तो वहीं इसी के साथ 6 सीटों पर अभी भी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा ना होने से सस्पेंस बना हुआ है की हरक सिंह रावत चुनाव लड़ेग लड़ेंगे या नहीं क्या पार्टी हरक सिंह रावत को टिकट देगी या नहीं इसी के साथ माना जा रहा है कि अगर पार्टी हरक सिंह रावत को टिकट देगी तो वह 100 बटा खाल से चुनाव लड़ सकते हैं वही यह स्पष्ट तो तब हो पाएगा जब पार्टी नामों की घोषणा करें।