सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सलियों ने कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच माडवी देवा की हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव कन्हैयागुड़ा के बीच रास्ते में फेंक नक्सली मौके से फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार माडवी देवा कल अपने गृहग्राम बटेर गया था। शाम को जब वह वापस लौट रहा था। इस दौरान नक्सलियों ने मौका पाकर उसकी हत्या कर दी। इससे पहले भी नक्सली उसके पिता और बड़े भाई की हत्या कर चुके हैं, वहीं डेढ़ माह पहले छोटे भाई की नक्सलियों ने बेदम पिटाई की थी। कल सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी की और शव को परिजन को सौंप दिया। इधर घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ सालों से माडवी देवा नक्सलियों के टारगेट में था। इसी वजह से वह परिवार के साथ कोंटा के बेस कैंप में रहता था। बुधवार की सुबह करीब 10 बजे दो बाइक में अपने पांच दोस्तों के साथ वह मछली पकड़ने अपने गृहग्राम बटेर गया था। शाम को वह कोंटा लौट रहा था। इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा नक्सलियों ने उसे घेर लिया। बाकी साथियों को छोड़ दिया। थोड़ी दूर ले जाकर नक्सलियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। हालांकि माड़वी देवा की हत्या का कारण अभी पता नही चल पाया है, लेकिन उसे भी पुलिस मुखबिरी के शक में मारे जाने की बात कही जा रही है