Health: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 871 की मौत – Polkhol

Health: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 871 की मौत

दिल्ली: देश में कोरोना की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार भले ही देखने को मिल रहा है, लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान मरने वालों की संख्या में बड़ी वृद्धि हुई है और मृतकों की संख्या 871 हो गयी है, जबकि इससे एक दिन पहले यह आंकड़ा 627 था। देश में 24 घंटे में 56 लाख 72 हजार 766 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही शनिवार सुबह सात बजे तक एक अरब 65 करोड़ 04 लाख 87 हजार 260 कोविड टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 20 लाख चार हजार 333 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 4.19 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में दो लाख 35 हजार 532 मामले सामने आये हैं, हालांकि इसी अवधि में तीन लाख 35 हजार 939 मरीज महामारी से ठीक भी हुए हैं। देश में अब तक कुल तीन करोड़ 83 लाख 60 हजार 710 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 93.89 प्रतिशत है। वहीं इस समय मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में 17 लाख 59 हजार 434 कोविड परीक्षण किए गये हैं। कुल

72 करोड़ 55 लाख 07 हजार 989 कोविड परीक्षण किए गए हैं।

देश भर में सर्वाधिक सक्रिय मामले इस वक्त केरल में हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 23960 सक्रिय मामले बढ़ने के बाद इनकी संख्या 334162हो गयी। वहीं 30225 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 5494185 हो गयी है, जबकि 94 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 52786 हो गया है।

इसके बाद दूसरे पायदान पर कर्नाटक है, जहां सक्रिय मामलों की संख्या में 39944 घटने के बाद इस वक्त 288797 है।पिछले 24 घंटों में 71092 और मरीजाें के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3396093 हो गयी है। वहीं 50 और मरीजों की मौत हुई है जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 38804 पर पहुंच गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *