Crime: मथुरा में मंत्री के प्रस्तावक समेत दो की हत्या

मथुरा:  उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोकिलावन क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक कैबिनेट मंत्री के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार ग्राम पैगांव के प्रधान रामवीर (45) की आज दोपहर बाद उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह कोकिलावन की परिक्रमा करने के दौरान गिडोह कट पर पहुंच गए थे। मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हत्यारे हवा में तमंचे लहराते भाग निकले।

इस घटना के बाद कोकिलावन की परिक्रमा कर रहे लोगो में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। शनिवार होने के कारण आज कोकिलावन में शनिदेव की परिक्रमा करनेवाले परिक्रमार्थियों की काफी भीड़ थी।

एसपी देहात श्रीशचन्द्र ने बताया कि हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पांच टीमें लगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि हत्यारों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।

प्रधान रामवीर उत्तर प्रदेश सरकार के डेयरी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी के इसी विधान सभा चुनाव में नामांकन के प्रस्तावक थे तथा क्षेत्र में बहुत मशहूर थे। उनकी हत्या के विरोध में लगभग तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग तथा लगभग दो घंटे तक कोकिलावन नन्दगांव मार्ग जाम रहा। एसएसपी गौरव ग्रोवर एवं जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के हत्यारों को शीघ्र पकड़ने के आश्वासन पर पहले ग्रामीण रास्ता जाम खोलने को तैयार नही हुए मगर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण ने उनसे यह कहा कि यदि जल्दी ही हत्यारे गिरफ्तार न हुए तो वे भी धरने में बैठने में ग्रामीणों का सहयोग करेंगें तो जाम खुल गया। हत्या के कारणों का पता नही चल सका है।

उधर एक अन्य घटना में जैत थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जैत गांव में एक 15 वर्षीय बालिका की ईंट से कुचलकर और जबान काटकर हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंक दिया गया। किशोरी वर्षा शुक्रवार शाम छह बजे गांव में हो रही भागवत का प्रसाद लेने गई थी और तभी से गायब हो गई थी। रात भर परिवारीजन उसे खोजते रहे पर उसका सुराग नही मिल सका था।

एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि हत्यारों का पता करने के लिए पांच टीमें लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *