हरीश रावत की बेटी को टिकट देने के सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा- अनुपमा रावत को योग्यता के आधार पर मिला मौका – Polkhol

हरीश रावत की बेटी को टिकट देने के सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा- अनुपमा रावत को योग्यता के आधार पर मिला मौका

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत को टिकट उनकी योग्यता के आधार पर दिया गया है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और उनकी पुत्री अनुपमा, दोनों ही योग्य उम्मीदवार हैं। पार्टी एक परिवार से एक टिकट के पक्ष में है, लेकिन इसके लिए किसी योग्य उम्मीदवार के हक की अनदेखी नहीं की जा सकती।

कांग्रेस में वापसी करने वाले पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को टिकट नहीं दिए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि उन्होंने एक टिकट की इच्छा जताई थी। पार्टी ने उसे पूरा किया। हरक सिंह चुनाव के मौके पर पूरे प्रदेश में अपनी उपयोगिता सुनिश्चित करना चाहते हैं। उनकी इच्छा के अनुसार उनकी पुत्रवधू अनुकृति को टिकट दिया गया। भविष्य में पार्टी में अच्छा युवा नेतृत्व उभरकर आएगा।

आप का उत्तराखंड में कोई वजूद नहीं: देवेंद्र यादव

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का कोई वजूद नहीं है। आप नेताओं ने जिन्हें गुमराह कर पार्टी कार्यकर्त्ता बनाया है वह सभी अब कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार की 10 मार्च को विदाई होने की बात भी कही।

शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में विधानसभा कैंट व राजपुर रोड के आम आदमी पार्टी के 80 कार्यकर्त्ताओं ने संगठन को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें राकेश टांक, शिवानी गौड़, देवेंद्र गौड़, सुनिता महेंद्रा, लक्ष्मी राय, विक्की महरा, सुरजीत सिंह टीटू, प्रकाशचंद्र, आजाद, दीपक, ममता सैलवान, शिला थापा आदि कांग्रेस में शामिल हुए। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथियों के कांग्रेस में शामिल होने से विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते कांग्रेस में शामिल होने वालों की संख्या से स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका त्रस्त हो चुका है। राज्य की जनता भाजपा से मुक्ति चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *