चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनावों के लिये आचार संहिता लागू होने से लेकर अब तक राज्य में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों ने 19.19 करोड़ रूपये से अधिक की नकदी समेत 310.89 करोड़ रुपए कीमत की वस्तुएँ ज़ब्त की हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि एजेंसियों ने लगभग 14.75 करोड़ रुपए मूल्य की 27.86 लाख लीटर शराब, 275.59 करोड़ रुपए कीमत के नशीले पदार्थ और 19.19 करोड़ रुपए की नकदी ज़ब्त की है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1203 से अधिक संवेदनशील स्थानों तथा गड़बड़ी करने वाले सम्भावित 2903 व्यक्तियों की शिनाखत की गई है जिनमें से 1949 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है और शेष के खिलाफ भी जल्द मामला दर्ज कर लिया जायेगा। सुरक्षा की दृष्टि से अब तक 799 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ग़ैर ज़मानती वारंटों के 2676 मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है जबकि 39 मामलों में यह जारी है। राज्य भर में 15722 नाके लगाऐ गए हैं।
डा. राजू के अनुसार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में कुल 3,90,275 लाईसेंसी हथियारों में से अब तक 376484 जमा कराये जा चुके हैं जबकि 69 बिना लायसेंस के हथियार ज़ब्त किये गए हैं।