दिल्ली: लोकसभा में शुक्रवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और कानून मंत्री किरण रिजिजू के बीच चीनी अतिक्रमण को लेकर के तीखी नोकझोंक हुई।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने चर्चा के दौरान जब सरकार पर आरोप लगाया कि चीन भारतीय सीमा में अतिक्रमण कर रहा है लेकिन हमारी सरकार उसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उनका आरोप था कि अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिक भारतीय किशोर को उठाकर ले गए और इसकी सूचना भाजपा सांसद ने ट्वीट करके दी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि चीन को लेकर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उसकी सेना हमारी सीमा में नहीं घुसी तो चीन तुरंत इस मुद्दे को पकड़ लेता है और कहता है कि हम भारतीय सीमा में नहीं घुसे बल्कि भारत उसकी सीमा में घुसा है और खुद भारत के प्रधानमंत्री यह बात स्वीकार कर रहे हैं। उनका कहना था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जब इस संदर्भ में ट्वीट किया कि चीन भारतीय सीमा में घुसा है तो प्रधानमंत्री के बयान आने के बाद उनका ट्वीट तुरंत डिलीट कर दिया जाता है।
रिजीजू ने कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वह सदन में विपक्ष के नेता हैं और उन्हें सदन में कोई भी बात बहुत जिम्मेदारी से करनी चाहिए।
कानून मंत्री ने कहा कि उनका चौधरी ने जो बात कही है वह तथ्यात्मक गलत है और उन्हें सदन को गलत जानकारी नहीं देनी चाहिए। कानून मंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण सदन है और यहां बात तथ्यों के साथ कही जानी चाहिए और किसी भी तथ्य को गलत तरीके से नहीं कहा जाना चाहिए।
रिजीजू ने कहा कि जिस किशोर के अपहरण की बात विपक्ष के नेता कर रहे हैं वह गलती से चीनी सीमा में चला गया था और चीन ने खुद यह बात कही है।