अल्मोड़ा : मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री और सोमेश्वर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्य और कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र बाराकोटी ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरक्षित सीट सोमेश्वर से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्य ने कांग्रेस के राजेंद्र बारकोटी पर जनता की संवेदना के लिए मारपीट की झूठी साजिस रचने का आरोप लगाया है।
अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता कर सोमेश्वर सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्य ने कहा कि उनको सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बारकोटि मतदान से ठीक पहले जनता की संवेदना पाने के लिए चोटिल होने का नाटक करेंगे और उन्हें, उनके परिवार तथा उनके समर्थकों पर आरोप लगा कर जनता की संवेदना जुटा कर फायदा लेने की कोशिश करेंगे। रेखा आर्य ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव में भी राजेन्द्र बाराकोटी ने उनके परिवार पर मारपीट का झूठा आरोप लगाया था। सोमेश्वर से बीजेपी प्रत्याशी रेखा आर्य ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक, अल्मोड़ा एसएसपी और भारत निर्वाचन आयोग से मामले की शिकायत की है।
वही, रेखा आर्य के इस आरोप पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटि ने पलटवार किया है। बराकोटी ने बयान जारी कर कहा कि 2017 में हुवे प्रकरण में किसके साथ मारपीट हुई थी यह न्यायालय सिद्ध कर चुका है। उन्होंने इसे शिगूफा बताते हुवे कहा कि रेखा आर्य को अपनी हार का डर सताने लगा है। 2022 विधानसभा चुनाव में रेखा आर्य का यह प्रपंच नही चलने वाला है। उन्होंने कहा कि 2017 में रेखा आर्य के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की थी और इस बार भी मारपीट की जा सकती है।
तो वही आरोप प्रत्यारोप के इस सिलसिले ने एक बार फिर सियासी गलियारों में हलचल मचा रखी है और सोमेश्वर की सीट एक बार फिर से चर्चाओं का विषय बनती जा रही हैं।