पणजी: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि उसका मकसद किसी भी तरह से सत्ता में बने रहना है।
वाड्रा ने नुवेम निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा में कहा, ‘यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। गोवा में प्राकृतिक संसाधनों और कौशलता प्रचुर होने के बावजूद यह राज्य बेरोजगारी में दूसरे स्थान पर है। सरकार का फोकस सिर्फ सत्ता में बने रहने पर है। आपने देखा कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद क्या हुआ कि सत्ता हथिया ली गई और लोकतंत्र को उखाड़ फेंका गया।’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने उद्योगपति मित्रों की मदद कर रही है और तीन रैखिक परियोजनाएं इसके उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा , “ सरकार के उद्योगपति मित्रों के लिए पैसा बनाए जाने पर गौर फरमाया जा रहा है। तीन रैखिक परियोजनाएं सिर्फ एक उद्योगपति की मदद के लिए ही हैं। इससे गोवा के एक भी युवा को नौकरी नहीं मिलेगी लेकिन आपको प्रदूषण मिलेगा और आपका पर्यावरण नष्ट हो जाएगा।”
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की मदद नहीं की और बजट में भी बड़े उद्योगपति मित्रों के लिए बहुत सारे प्रावधान रखे लेकिन मध्यम एवं गरीब वर्ग तथा छोटे और मध्यम श्रेणी के व्यवसायों के लिए कोई प्रावधान नहीं रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासित सभी राज्यों में नौकरी संबंधी घोटाले हो रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बच्चे पेपर लीक होने के बाद परीक्षा दे रहे हैं और यहां भी कुछ ऐसा ही हो रहा है तथा नौकरी देने की जगह घोटाले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा , “ सरकार के वादे के मुताबिक काला धन वापस नहीं लाया गया लेकिन हमने जो देखा वह ये था कि मेहनती लोगों के कारोबार बैठ गया था। आज तक जीएसटी, विमुद्रीकरण, कोविड और लॉकडाउन के बाद सरकार की ओर से कोई समर्थन नहीं आया है।”
वाड्रा ने कहा कि अपराध बढ़ा है, सरकार की मानसिकता भी इस सच्चाई को स्वीकारने की नहीं रही है कि महिलाएं बराबर हैं। उन्होंने कहा , “ पचास फीसदी आरक्षण प्राप्त करने का हमारा अधिकार है और हम इसके लिए संघर्ष करेंगे। आज गुस्से और नफरत की राजनीति है। मुझे लगता है कि महिलाएं इसमें बदलाव ला सकती हैं। महिलाओं को आगे लाने के लिए उनकी मदद करनी चाहिए।”