सहारनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले दारुल उलूम की वेबसाइट मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है, सहारनपुर के डीएम ने दारुल उलूम की वेबसाइट पर रोक लगा दी है, दारुल उलूम देवबंद की ओर से जारी फतवे को बाल अधिकारों के खिलाफ माना गया है, जिसके बाद संस्था की वेबसाइट को बंद करने का फैसला लिया गया है।
सहारनपुर डीएम ने की कार्रवाही
दारुल उलूम देवबंद के फतवे और बच्चों के मुद्दे पर भ्रमित करने वाले बयान के मामले में पिछले दिनों काफी विवाद मचा है, इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से सहारनपुर डीएम को कार्रवाई करने को कहा गया था, इस नोटिस में कहा गया था कि दारुल उलूम अपनी वेबसाइट पर फतवा जारी कर रहा है या भ्रामक बयान दे रहा है, ये पूरी तरह से गलत है।
आपको बता दें कि दारुल उलूम की तरफ से गोद लिए हुए बच्चों को लेकर फतवा जारी किया गया था, इस फतवे में कहा गया था कि गोद लिए गए बच्चे को असल बच्चे का दर्जा नहीं दिया जा सकता, बच्चा गोद लेना गैरकानूनी नहीं है, फतवे में कहा गया कि केवल बच्चे को गोद लेने से वास्तविक बच्चे का कानून उस पर लागू नहीं होगा। इस फतवे में कहा गया कि ये जरूरी होगा कि मैच्योर होने के बाद शरिया पर्दा का पालन करे, गोद लिए गए बच्चे को संपत्ति में कोई हिस्सा नहीं मिलने और किसी भी मामले में उसके उत्तराधिकारी नहीं होने की भी बात भी कही गई, जिसके बाद फतवे पर विवाद शुरू हो गया और इसे बच्चों के अधिकार हनन से जोड़कर देखा गया।