भाजपा के स्टार प्रचारक तथा कैबिनेट मंत्री अजय भट्ट ने सीएम के पक्ष में किया प्रचार

देहरादून:   जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा विधानसभा में पहुंचकर भाजपा के स्टार प्रचारक तथा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने उत्तराखंड सीएम तथा 70 विधानसभा खटीमा के प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के पक्ष मे प्रचार किया। इस दौरान उत्तराखंड सीएम तथा खटीमा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि 14 फरवरी को मतदान होना तय है और सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत दर्ज कराने हेतु पूरी ताकत झोंकना शुरू कर दिया है । इसी क्रम में आज भाजपा के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री खटीमा के जमौर में पहुंचकर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया तथा भाजपा सरकार की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया तथा खटीमा विधानसभा से पुष्कर सिंह धामी जी को भारी मतों से जीत दर्ज कराने के लिए जनता से अपील किया।

वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जनसैलाब, जनता का उत्साह और खिला हुआ चेहरा देखकर प्रतीत होता है कि उत्तराखंड में भारी बहुमत से पुनः भाजपा की सरकार आ रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारी बहुमत से जीत कर धामी दोबारा मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। वहीं उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास को और अधिक गति देने के लिए नरेंद्र मोदी ने फिर से डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए वर्चुअल संबोधन के माध्यम से जनता से आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जनसैलाब देखकर लग रहा है कि जनता ने फिर से उत्तराखंड में कमल खिलाने का मन बना लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *