वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 57.51 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 39.74 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं। इस बीच महामारी से बचाव के लिए दुनियाभर में अब तक 10.07 अरब से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के मुताबिक अब तक विश्वभर में कुल 10,07, 23, 71,939 कोरोना के टीके लगाये जा चुके हैं।
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के शीर्ष दस देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां इस महामारी से अभी तक 7.68 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 9,05,543 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 4,23,39,611 हो गई है। देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 9,94,891 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,80,456 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद इस प्राण घातक विषाणु को मात देने वाले लोगों की संख्या 4,08, 40,658 हो गयी। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 2.35 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 96.46 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,188 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद कोविड-19 के कारण अब तक जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 5,04,062 हो गया।
इटली में संक्रमितों की कुल संख्या करीब 1.17 करोड़ हो गयी गयी है, जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 149,097 हो गया है।
ब्राजील में कोरोना से अब तक 2.66 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,32,946 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोविड-19 से 2.09 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1,33,918लोगों की मौत हुई है।
जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 1.13 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,18,948 तक पहुंच गया है। वहीं, ब्रिटेन में अभी तक करीब 1.80 करोड़ लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 1,58,903 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है। स्पेन में कोरोना से अब तक 1.03 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं तथा 94,570लोगों की मौत हो चुकी है।
रूस में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर करीब 1.28 करोड़ हो गई है और इस महामारी से अब तक 3,29,264 लोगों की मौत हो गयी है।तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1.22 करोड़ से ज्यादा हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 88,970 लोग जान गंवा चुके हैं।