दिल्ली: चुनाव आयोग ने मणिपुर विधानसभा चुनाव की तिथियों में संशोधन करते हुए राज्य में पहले चरण का मतदान 27 फरवरी के स्थान पर 28 फरवरी और दूसरे चरण के लिए तीन मार्च के स्थान पर पांच मार्च को मतदान कराने का निर्णय लिया है।
निर्वाचन आयोग ने आठ जनवरी को मणिपुर विधानसभा के चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। आयोग के अनुसार पहले चरण के लिए एक फरवरी को और दूसरे चरण के लिए चार फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी और राज्य में पहले चरण का मतदान 27 फरवरी को होना था और दूसरे चरण का मतदान तीन मार्च काे निश्चित किया गया था।
आयोग ने हाल ही में चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए सात-आठ फरवरी को मणिपुर का दौरा किया और राजनीतिक दलों, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और राज्य स्तर के अन्य अधिकारियों, मुख्य चुनाव अधिकारी, जिला चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों और महानिदेशक के साथ बातचीत की जिसमें असम राइफल्स और अन्य कानूनी एजेंसियां और अन्य संबंधित लोग शामिल हुए थे।
आयोग ने विधान सभा चुनाव के मतदान की तारीखों को संशोधित करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 153 के तहत प्रदत्त अधिकार का उपयोग किया है। राज्य में अब पहले चरण का मतदान 27 फरवरी के स्थान पर 28 फरवरी को होगा और दूसरे चरण का मतदान तीन मार्च के स्थान पर पांच मार्च को होगा।