संगरूर: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल शुक्रवार को बेटी के साथ संगरूर पहुंची और धूरी विधानसभा क्षेत्र जाकर राज्य के मुख्यमंत्री चेहरे के उम्मीदवार भगवंत मान के समर्थन में चुनाव प्रचार किया।
उन्होंने कल ही ट्वीट करके कहा था कि वो पंजाब अपने देवर भगवंत मान के लिये चुनाव प्रचार करने आ रही हैं।
सुनीता केजरीवाल ने आज धूरी की जनता से अपील की कि वे 20 फरवरी को बड़ी संख्या में घरों से निकलकर आप के झाडू चिह्न को दबाकर श्री मान को जितायें। तभी आपका विधायक पंजाब का मुख्यमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि श्री मान बहुत ईमानदार ,बहुत अच्छे इंसान हैं तथा उनमें पंजाब के लिये कुछ करने का जुनून है। संगरूर की जनता ने उन्हें आठ साल से सांसद बनाया है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के मुद्दे उठाने वाले वो आप के अकेले सांसद हैं। उनका सपना है कि हर घर को तरक्की मिले । हरेक को मुफ्त बुनियादी सहूलियतें ,बिजली पानी ,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधायें मिलें । उनका सपना पूरा होगा तो आपका सपना भी पूरा होगा। आप पार्टी की सरकार बनने पर ही ये सुविधायें मिलना संभव है। आप पार्टी के ये सब वादे नहीं बल्कि गारंटी है जो दिल्ली में हो चुका है। पंजाब की खुशहाली में आप सबकी खुशहाली निहित है।