देश में कोरोना में मामले में गिरावट, मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी – Polkhol

देश में कोरोना में मामले में गिरावट, मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी

दिल्ली: देश में कोरोना की स्थिति सुधार तो देखने को मिल रहा है लेकिन इससे हो रही मौतें चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 804 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 507981 हो गयी है।

इसी बीच, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50407 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 4,25,86,544 तक पहुंच गयी है। इसी दौरान 136962 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिसके साथ ही संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या 4,14,68,120 हो गयी है।

देश में शुक्रवार को 46,82,662 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। इसी के साथ यहां अब तक 1,72,29,47,688 टीके लगाये जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या 87359 घटकर 610443 रह गयी है। मौजूदा समय में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 1.43 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत है।

केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है, जहां पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 27567 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 206180 रह गयी। वहीं 43087 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6113257 हो गयी है, जबकि 241 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 61626 हो गया है।

कोरोना के सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया है, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 9243 घटकर 64865 रह गये। इस दौरान राज्य में 14635 लोग स्वस्थ हुए, जिसके बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7626868 हो गयी। इस महामारी से 63 और लोगों की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 143355 हो गया।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 10990 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 56002 रह गयी है। वहीं 14051 लोगों के ठीक होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 3337265 हो गयी है, जबकि 25 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 37887 हो गया है।

इसके अलावा कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 7442 घटकर 44605 रह गयी है। इस दौरान 11377 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3836915 हो गयी है। वहीं 41 और मरीजों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 39575 पर पहुंच गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *