बाबा मुख्यमंत्री की गर्मी को भाप बनाकर उड़ा देंगे चुनाव नतीजे: अखिलेश – Polkhol

बाबा मुख्यमंत्री की गर्मी को भाप बनाकर उड़ा देंगे चुनाव नतीजे: अखिलेश

फतेहपुर:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर धर्म और जाति के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दस मार्च को आने वाले नतीजे ‘बाबा मुख्यमंत्री’ की गर्मी भाप बन कर उड़ा देंगे।

फतेहपुर के जहानाबाद में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये अखिलेश ने मंगलवार को कहा कि भाजपा जातियों के नाम पर झगड़ा कराना चाहती है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिये वह पिछड़े और दलितों को धोखा दे रही है। मुस्लिम अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है। अगड़ी जातियों के साथ भी अन्याय किया जा रहा है। सपा सरकार के आने पर जातीय जनगणना करायी जायेगी और आबादी के हिसाब से उन्हे हक और सम्मान दिलाने का काम किया जायेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर प्रहार करते हुये उन्होने कहा “ बाबा मुख्यमंत्री इन दिनो अपने भाषण बहुत सारी बातें कर रहे है। कानून व्यवस्था से लेकर सपा के लोगों को तमंचावादी तक कह रहे हैं। फतेहपुर की जनता जानती है कि भाजपा के नेता सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक जमीन कब्जा करने का काम करते है। भाजपा के नेता शराब के धंधे में लिप्त है। उनमे सबसे ज्यादा फतेहपुर से ही ताल्लुक रखते हैं। मुख्यमंत्री तो वास्तव में सोये हुये है, जो सो चुके है, उन्हे जगाने के लिये,चिलम वाले लोगों को हटाने के लिये जनता तैयार है। बाबा मुख्यमंत्री की गर्मी को जनता भाप बना कर उड़ा देगी। ”

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल मे महंगाई चरम पर पहुंच चुकी है। पेट्रोल,डीजल के दाम 100 रूपये के पार चले गये हैं। सरसों का तेल महंगा हो गया। किसानो,नौजवानो के साथ सरकार ने धोखा किया। किसानो की आय दोगुनी करने का मामला हो या फिर नौजवानों को नौकरी दिलाने का वादा, सब झूठे साबित हुये है। वास्तव में भाजपा झूठ बाेलने वाली पार्टी है। वहां छोटा नेता छोटा झूठ बोलता है और सबसे बड़ा नेता सबसे बड़ा झूठ बोलता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना कालखंड में दवाई,बिस्तर और आक्सीजन की कमी की वजह से कई जाने गयी। नये मेडिकल कालेज खंडहर बने हुये है, वहां डाक्टर ही नहीं है। सपा सरकार बनने पर मेडिकल कालेजों को और बेहतर बनायेंगे। भाजपा ने अपने कार्यकाल में एक भी नयी एबुलेंस नही चलवायी।

उन्होने कहा कि पुलिस प्रशासन के जरिये लोगों पर अन्याय किया गया। उन पर झूठे मुकदमे लादे गये। इसके दोषी बाबा मुख्यमंत्री है। सपा सरकार आने पर झूठे मुकदमों को हटा कर पीड़ितों को सम्मान दिया जायेगा।

अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार डबल हो गया है। भाजपा ने काला धन वापस लाने और भ्रष्टाचार खत्म करने की दुहाई देते हुये नोटबंदी का फैसला लिया था। उस समय हमने फैसले का विरोध करते हुये कहा था कि रूपया काला सफेद नहीं होता, लेन देन काला सफेद होता है। नोटबंदी से लोगों को परेशानी का सामना करना पडा और भ्रष्टाचार बढ गया। सरकार बताये कि कितना काला धन वापस आया।

गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बगैर उन्होने तंज कसा कि चुनाव की घोषणा होने के बाद भाजपा के नेता डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे थे। थूक लगा कर पर्चा बांट रहे थे मगर जब घर की महिलाओं ने उन्हे लाल लाल खाली गैस सिलेंडर दिखाये तो डोर टू डोर कैंपन बंद हो गया। रसोई गैस की कीमते आसमान छू रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *